रिपोर्ट
मोहित तिवारी
बाबागंज, गोंडा संदेश महल समाचार
भाजपा के पूर्व राजस्व राज्य मंत्री स्वर्गीय घनश्याम शुक्ल की जयंती पर शान्ति पाठ का आयोजन किया गया, वर्ष 2004 में घनश्याम शुक्ल बीजेपी शासन में राजस्व मंत्री थे, 26 अप्रैल 2004 में षड्यंत्रिक रूप से संदिग्ध परिस्थितियों में उनका निधन हुआ था, सात जनवरी को बाबागंज क्षेत्र के ग्राम लेदई पुरवा में श्री शुक्ल के अटूट कार्यकर्ता रामानन्द तिवारी हवन पूजन किया, उनके अदम्य साहस और राजनैतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए रामानन्द ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य मंत्री रहे श्री शुक्ल ने कभी भेदभाव की राजनीति नही की, उनके न होने का दुःख आज समूचे क्षेत्र को है, उपस्थित लोगों ने देवलोक वासी श्री शुक्ल के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया, उनके जनोपयोगी क्षणों का स्मरण करते हुए उनके जीवन वृत्तांत पर प्रकाश डालते हुए बताया गया की श्री शुक्ल कठिन राजनैतिक परिस्थियों में भी सफलता का श्रेय स्वयं नही बल्कि जनमानस को देते थे, आज भी उनकी बौद्धिक क्षमता की बराबरी बेईमानी समझी जाती है, उन्होंने स्वयं को भेदभाव द्वेष पूर्ण राजनीति से सदा दूर ही रखा, इस मौके रामानन्द तिवारी सहित पर दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता व ग्राम वासी उपस्थित रहे।