रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
हम रहें ना रहें यह देश रहे, सीओ अमर बहादुर सिंह
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र बेवर आज शहीद दिवस के अवसर पर एक शहीद अमर सिंह ग्राम मददापुर खास थाना बेवर जनपद मैनपुरी के रहने वाले थे जो सन 1962 की भारत और चाइना युद्ध में शहीद हो गए थे। उनकी धर्मपत्नी जो लगभग 80 वर्ष की है उनसे मुलाकात करने के लिए भोगांव सीओ अमर बहादुर सिंह उनके घर पर मिलने पहुंचे तथा कुछ क्षण उनके साथ समय व्यतीत किया।

सीओ अमर बहादुर सिंह से कुछ पल वार्तालाप हुई और सीओ अमर बहादुर सिंह ने बताया की वह वृद्ध माताजी अत्यंत खुश व प्रसन्न चित्त दिखी तथा लाखों आशीर्वाद दिए। तत्परता से माताजी ने पति के शहीद होने के बाद जो बैज मिला था उसको दिखाएं तथा उस समय उनकी आंखों में आंसू थे। किसी व्यक्ति के शहीद होने या चले जाने के बाद चाहे कुछ भी सम्मान,पारितोषिक या सुविधाएं मिलती हो लेकिन उस व्यक्ति के ना रहने का गम बहुत ही बड़ा होता है। लेकिन राष्ट्रधर्म से बड़ा कोई धर्म भी नहीं है। यह कहानी बेवर के शहीद मेले से शुरू होती है जिसमें शिरकत करने का मौका मुझे भी मिला था। शहीद मेले के संयोजक ने बताया कि कुछ शहीदों की पत्नियां अकेले रहती हैं उनका कोई नहीं है, उसी दिन मेरे मन में विचार आया की मुझे जब भी अवसर मिलेगा तो मैं इनसे मिलता रहूंगा। इसी क्रम में आज उन माता जी से मिलना हुआ और और मिलकर बहुत ही सुखद अनुभूति हुई।मेरे विचार में शहीदों के प्रति यह अच्छी और सच्ची श्रद्धांजलि होगी।