भारत मिशन के लक्ष्यों पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जारी किया पोस्टर

रिपोर्ट/- विमलेश पांडेय लखीमपुर खीरी संदेश महल समाचार

कलेक्ट्रेट में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल सिंह, बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय, डीआईओएस डॉ अमरकांत सिंह की मौजूदगी में निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों का एक पोस्टर जारी किया।
डीएम ने निपुण भारत लक्ष्यों का पोस्टर जारी करते हुए बेसिक शिक्षा विभाग से समाज में व्यापक प्रचार-प्रसार, जागरूकता के लिए आह्वान किया। निपुण भारत मिशन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है, जो बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव व नवाचार लाएगा।
बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत ने बताया कि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उप्र ने निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को सभी विद्यालयों, अधिक से अधिक जनमानस तक प्रचार-प्रसार तथा निपुण भारत के लक्ष्यों को सभी तक पहुंचाए। कार्यक्रम में डाएट प्राचार्य जेपी मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह, बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
यह है निपुण भारत लक्ष्य
बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत ने बताया कि निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन, त्रैमासिक लक्ष्य निर्धारण के संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके द्वारा वर्ष 2026-27 तक प्राथमिक कक्षाओं में सार्वभौमिक मूलभूत साक्षरता, संख्या ज्ञान प्राप्त करने, कक्षा 3 तक के सभी बच्चों में पढ़ने लिखने, संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की अपेक्षित योग्यता प्राप्त करने के उद्देश्य से निपुण भारत मिशन के क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया। कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों का गणित, भाषा में अपेक्षित अधिगम स्तर सुनिश्चित करने तथा निपुण लक्ष्यों का निर्धारण किया गया है।
कक्षा 1 से 3 के बच्चों के भाषा में अधिगम स्तर के मूल्यांकन हेतु निपुण लक्षण
बाल वाटिका- निर्धारित सूची में से दो अक्षर वाले 5 शब्दों को सही से पढ़ लेते हैं ।

कक्षा 1 : पांच सरल शब्दों ( दो अक्षर) से बने वाक्य पढ़ लेते हैं।

कक्षा 2 : अनुच्छेद को 45 शब्द प्रति मिनट के प्रवाह से पढ़ लेते हैं एवम अनुच्छेद को पढ़कर 75 प्रतिशत प्रश्नों को सही हल कर लेते हैं।

कक्षा 3 : अनुच्छेद को 60 शब्द प्रति मिनट के प्रवाह से पढ़ लेते हैं एवम अनुच्छेद को पढ़कर 75 प्रतिशत प्रश्नों को सही हल कर लेते हैं ।
गणित के लक्ष्य बाल वाटिका- दस तक की संख्याएं पढ़ लेते हैं एवम दी गई संख्याओं, वस्तुओं और आकृतियों, घटनाओं को क्रम में व्यवस्थित कर लेते।

कक्षा 1 : एक अंकीय जोड़ एवं घटाव के 75% प्रश्नों को सही हल कर लेते हैं ।

कक्षा 2 :  जोड़ (योग 99 तक) एवं घटाव (दो अंकीय) के 75% प्रश्नों को सही हल कर लेते हैं।

कक्षा 3 :  जोड़ ( योग 999) तक एवं घटाव तीन अंकीय के 75% प्रश्नों को सही हल कर लेते हैं। 02 से 10 तक अंकों का गुड़ा (गुणनफल 100 तक) के प्रश्न के 75% प्रश्नों को सही हल कर लेते हैं।

error: Content is protected !!