रिपोर्ट
सुशील शर्मा
मैनपुरी संदेश महल समाचार
भारतीय किसान यूनियन( टिकैत ) के राष्ट्रीय आव्हान पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने करहल तहसील मुख्यालय पहुंचकर उपजिलाधिकारी रतन वर्मा को एक ज्ञापन दिया।ज्ञापन के माध्यम से तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने,एमएसपी पर कानून बनाए जाने ,स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू किए जाने ,बिजली के संबंध में किसानों पर हो रही एफ आई आर बंद किए जाने एवं जिन पर एफ आई आर हो गई है उन्हें वापस लिए जाने की मांग की गई।इस मौके पर तहसील अध्यक्ष उदयवीर सिंह,युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अनुज प्रताप यादव, ब्लॉक अध्यक्ष गणेश चंद,शेरसिंह शाक्य ब्लॉक अध्यक्ष बरनाहल,राम नरेश पाल तहसील उपाध्यक्ष करहल योगेंद्र सिंह रामप्रताप राजपूत,मानिकचंद भूरे सिंह दुर्वेश सिंह मौजूद रहे।