भारतीय किसान यूनियन तोमर ने डीएम मवाना को सौंपा ज्ञापन

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
मेरठ संदेश महल समाचार

भारतीय किसान यूनियन तोमर के राष्ट्रीय सलाहकार चौधरी इंदरजीत सिंह के आदेशानुसार आज किसान व मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर युवा मंडल अध्यक्ष मेरठ चौधरी अनिल चिकारा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल उप जिलाधिकारी मवाना से मिला वह जिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में नीम समस्या नंबर 1 मवाना तहसील के हस्तिनापुर से चांदपुर मार्ग में जो किसानों की जमीन गई है उसको 11 वर्ष हो चुके हैं लेकिन प्रशासन द्वारा आज तक मुआवजा नहीं मिला जो निम्न गांव का है जमालपुर मनोहरपुर भीमकुंड शाहपुर खादर का मुआवजा तुरंत दिलाया जाए नंबर दो हस्तिनापुर खादर क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में चकबंदी का कार्यक्रम पूरा किया जाए नंबर 3 मवाना तहसील के किसानों का मजदूरों के राशन कार्ड बनवाने के लिए जो फार्म अप्लाई कराएं कर सप्लाई ऑफिस मवाना में कई बार जमा करने के बाद भी साल भर तक राशन कार्ड नहीं बनता अतः आपसे अनुरोध है कि राशन कार्ड बनवाने की कृपा करें।

4 शुगर मिल मवाना गेट से से भद्रकाली मार्ग वह किला मार्ग पर आए दिन जाम रहता है जिसको तुरंत समस्या का हल कराया जाए क्योंकि आए दिन वहां पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं यदि उपरोक्त दी गई समस्याओं का समाधान 7 दिन के अंदर नहीं किया जाता तो भारतीय किसान यूनियन तोमर आपके कार्यालय मवाना पर अपनी समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगा जिसका संपूर्ण जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा इस मौके पर यूनियन के नियम पदाधिकारी मौजूद रहे युवा मंडल अध्यक्ष मेरठ चौधरी अनिल चिकारा किशोरपुर युवा तहसील अध्यक्ष मवाना शहजाद सैफी नगर अध्यक्ष हस्तिनापुर डॉक्टर ब्रजमोहन चौधरी आजाद पाल सिंह अंकुर तोमर गौतम सिंह विक्रम सिंह चंद्र सिंह राज सिंह विजयपाल सिंह मनफूल सिंह बबलू सिंह हरफूल सिंह सलाउद्दीन जी व प्रतीक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!