भिटनी चौराहे के निकट बाइक सवार महिला की चैन छीनकर लुटेरे हुए फरार

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दुबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

महुली थाना क्षेत्र के भिटिनी चौराहे के पास बाइक से घर जा रही महिला के गले की सोने की चैन को पीछे से आ रहा है एक बाइक सवार ने छीन कर फरार हो गया सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक महुली घटनास्थल पर पहुंचे तथा पूरे थाना क्षेत्र में टीम बनाकर चैन स्नैचर नेचर की तलाश तेज कर दी है। महिला का नाम मंजू राय पत्नी सर्वेश राय निवासी तामा थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर । यह महिला आज सुबह अपनी पुत्री अंशिका व अपने नौकर सिटटू के साथ खलीलाबाद से अपनी बाइक से अपने पैतृक गांव तामा जा रही थी।बाइक को उनका नौकर सिटटू चला रहा था तथा महिला व उनकी पुत्री पीछे बैठी थी।पीछे से आ रहा पल्सर सवार एक युवक ने अचानक इनकी गाड़ी के पास लाकर चलती गाड़ी से ही गले में पहने सोने की चैन को छीन कर फरार हो गया। जब तक महिला कुछ समझते तब तक वह पल्सर सवार नौ दो ग्यारह हो गया। मंजू देवी ने तत्काल इसकी सूचना महुली पुलिस को दी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक महुली रणविजय सिंह वायरलेस से समस्त चौकियों पर मैसेज प्रसारित कर खुद घटनास्थल पर पहुंचे तथा थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले समस्त रास्तों की नाकेबंदी कर पल्सर सवार युवक की तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!