रिपोर्ट संदीप तिवारी
भीमराव अंबेडकर के 131 वें जयंती पर काशी क्षेत्र के भाजपा कार्यालय रोहनियां में की गई एक संगोष्ठी आयोजित । संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के 131वें जन्मजयंती पर वाराणसी जनपद के रोहनियां स्थित काशी क्षेत्र के भाजपा कार्यालय पर गुरुवार को एक संगोष्ठी आयोजित की गई जहाँ आयोजित संगोष्ठीमें शिरकत करने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वाराणसी के रोहनियां पहुँची वही बीजेपी के काशी क्षेत्रके कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान भाजपा नेताओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं अंग बस्त्र देकर स्वागत किया वही केंद्रीय मंत्री ने मुख्य वक्ता के तौरपर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि पहले आम चुनाव के दौरान डॉ भीमराव को हराने वाले को कांग्रेस पार्टी पद्मश्री पुरस्कार देती है इस दौरान भारत रत्न की ओर से देशहित में किये गये कार्यो को लोगो के बीच भी रखी पीएम मोदी आज बाबा साहब के नख्शे कदमो पर देश मे 126 वां संविधान संशोधन कर अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगो के लिए आरक्षण को अगले 10 वर्षो तक बढ़ा दिया है और सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही बिभिन्न योजनाओं के बारे में व उनकी उपलब्धियां गिनाई इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हँसराज विश्वकर्मा,उपेन्द्र प्रताप सिंह,मुनील सिंह,सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे