रामकुमार मौर्य
बाराबंकी संदेश महल समाचार
भीषण गर्मी के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जबकि यह महीना बरसात का चल रहा है ।लेकिन आज तक वर्षा नहीं हुई है। क्षेत्र के सभी तालाब सूख गए हैं ।तथा नलों का पानी नीचे उतर गया है। जिसके चलते पशु पक्षी सभी परेशान हैं ।एक कहावत है कि जल ही जीवन है। लेकिन बरसात का महीना शुरू होने के बाद आज तक वर्षा नहीं हुई ।इसलिए गर्मी का भीषण तपन बढ़ गया है ।लोग सुबह से लेकर शाम तक घरों में आराम करते रहते हैं। इस समय गर्मी इतनी अधिक होती है कि लोग परेशान हैं और बिजली का आवागमन दिन भर होता रहता है। रात के समय में भी बिजली अपने रोस्टर के अनुसार नहीं आ रही है ।जिससे उपभोक्ता परेशान हैं। इस समय बिजली का यह आलम है की लोग गर्मी से पूरे दिन परेशान रहते हैं ।इस समय मीटर रीडर भी रीडिंग करने नहीं आ रहे हैं ।बिजली विभाग की लापरवाही के चलते उपभोक्ता गण परेशान हैं ।जबकि बिजली बिल लोग समय से जमा कर देते हैं ।फिर भी उन्हें उनकी आवश्यकता के अनुसार बिजली नहीं मिल पाती है ।बिजली की सही सप्लाई ना होने के कारण कल कारखाने ,प्रतिष्ठान के संचालक परेशान है ।इन लोगों का कहना है कि इधर कई महीने से बिजली का आवागमन जारी है। अगर कोई उपभोक्ता अपनी शिकायत विभाग में दर्ज कराता है। तो कोई सुनने वाला नहीं है। इस विभाग के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक बिल्कुल मस्त रहते हैं ।क्योंकि उन्हें कार्यालय में 24 घंटे बिजली मिलती रहती है। उपभोक्ता को बिजली मिले ना मिले उन्हें इससे कुछ लेना देना नहीं है। क्षेत्रीय उपभोक्ताओं ने अब मन बनाया है कि आने वाले तहसील दिवस में उनकी शिकायत करेंगे ।अगर शिकायत का निस्तारण नहीं हुआ तो हम लोग उच्च अधिकारियों से विभाग के अधिकारियों के खिलाफ भी शिकायत करेंगे ।क्योंकि अगर हम लोगों को रोस्टर के अनुसार बिजली नहीं मिलती है तो बिजली लेने से हम लोगों को क्या फायदा है। सबसे अच्छा है कि हम लोग सोलर पैनल लगा ले। जिसका लाभ चौबीसों घंटे मिलेगा। एक बार पैसा लग जाने के बाद बार-बार किसी प्रकार का झंझट नहीं होगा।