भौतिकवादी संसार मे जीव जन्म लेकर स्वार्थ का हो जाता है भोगी कथावचिका सपना मिश्रा

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र किशनी के ग्राम सौनासी में ग्राम सभा के सहयोग से काली माता मंदिर पर चल रही श्रीमद्भागवत में शनिवार को बृंदावन से पधारी सरस कथा वाचिका सपना मिश्रा ने कथा में प्रवचन करते हुए कहा कि इस भौतिकवादी संसार मे जीव जन्म लेकर स्वार्थ का भोगी हो जाता है। अंत मे कथावाचक ने कृष्ण जन्म जी कथा सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।उन्होंने कहा कि मथुरा के कारागार में बंद देवकी के उदर से कृष्ण नाम अविनाशी पुरुष अवतार लेता है।जिसको लेकर वसुदेव गोकुल जाते है और यसोदा के कृष्ण को लिटाकर वहां से पुत्री को लाकर देवकी को सौप देते है।कंस उस बालिका को पकड़कर जैसे ही पटकना चाहता है वैसे ही बालिका हाथ से छूटकर आकाश में चली जाती है और कहती है कि हे कंस जिसके डर से तू भयभीत है वह मथुरा में पैदा हो चुका है। अंत मे कथा पंडाल में बधाई कार्यक्रम में भक्तों ने जमकर नृत्य किया। कथा में आस पास के गांव से भारी भीड़ कथा सुनने पहुंच रही है।

error: Content is protected !!