हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में प्रभारी मंत्री, राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान ने कलैक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था, मा. मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों, राजस्व कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों से कहा कि शासन की संचालित जन-कल्याणकारी, लाभार्थीपरक योजना का लाभ पात्र व्यक्ति को मिले, स्वतः रोजगार के लिए संचालित योजनाओं में पात्रों को बैंकों के माध्यम से प्राथमिकता पर ऋण उपलब्ध कराया जाए ताकि वह अपना उद्योग स्थापित कर स्वावलंबी बन सके। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से कहा कि जनपद के सभी विद्यालय 19 बिंदुओं से संतृप्त रहें, बालक,-बालिकाओं, दिव्यांग बच्चों हेतु अलग-अलग शौचालय प्रत्येक विद्यालय में हों, सुनिश्चित किया जाए, खंड शिक्षाधिकारी, जनपद स्तरीय अधिकारी नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण कर शैक्षिक वातावरण में सुधार लाएं। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि पशुओं के टीकाकरण पर विशेष ध्यान दें, गौशाला में संरक्षित गोवंशों का नियमित रूप से टीकाकरण किया जाए, कोई भी निराश्रित गौवंश सड़कों पर दिखाई न दे। राजस्व राज्य मंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध रहे, जांच की सुविधा रहे, आने वाले मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं, सभी उपकरण चालू दशा में रहे, जननी सुरक्षा योजना का लाभ प्रसूता को तत्काल उपलब्ध कराया जाए, डिस्चार्ज होने पर उन्हें 102 एंबुलेंस से घर तक भेजा जाए, एंबुलेंस 108 का लाभ मरीजों को मिले। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत से कहा कि शहरी, ग्रामीण क्षेत्र में मानक के अनुसार विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, खराब ट्रांसफार्मर निर्धारित समय-सीमा में बदले जाएं, ट्रांसफर बदलने में बकाया जमा करने की बाध्यता न की जाए, विद्युत उपभोक्ताओं को बिल आदि को लेकर कोई असुविधा न हो। उन्होंने उपायुक्त उद्योग से कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान हुए एम.ओ.यू. धरातल पर दिखें, जानकारी करने पर पाया कि जनपद में 185 उद्यमियों द्वारा एम.ओ.यू. किए गए थे, जिसमें से 113.6 करोड़ के 67 एमओयू ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार है। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण से कहा जनपद की किसी भी सड़क पर गड्ढे दिखाई न दे, नई सड़कों के निर्माण के कार्य में तेजी लाकर तत्काल पूर्ण कराया जाए। उन्होंने अतिरिक्त ऊर्जा की समीक्षा करने पर पाया कि जनपद में 139 स्ट्रीट लाइट स्थापना लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत की पूर्ति की जा चुकी है, सभी स्ट्रीट लाइटों से जन-प्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर स्थापित करायी गई है। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रत्येक पात्र वृद्ध, निराश्रित महिला, दिव्यांग को पेंशन योजना का लाभ मिले, कोई भी पात्र व्यक्ति पेंशन योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे, जानकारी करने पर पाया कि जनपद में 88 लाख 41 वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन, 29 हजार 325 महिलाओं को निराश्रित महिला पेंशन एवं 11 हजार 156 दिव्यांगों को दिव्यांग पेंशन योजना में लाभान्वित किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा करने पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर है, सभी त्योहार शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए हैं, गत वर्ष के तुलना में इस वर्ष हत्या, लूट, डकैती, महिला अपराधों में काफी कमी आई है, 14 इनामी अपराधियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट में प्रभावी कार्यवाही की गयी है, 120 अपराधियों को इस वर्ष सजा दिलाई जा चुकी है, अपराधों में कमी लाने के उद्देश्य से उद्यमियों, व्यापारियों, ग्राम प्रधानों, संभ्रांत व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर सीसीटीवी कैमरा की स्थापना कराई जा रही है। राजस्व राज्य मंत्री ने राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों से कहा कि निर्धारित दिवस पर अपने-अपने न्यायालय में बैठकर वादों का निस्तारण करें, दायरा के अनुसार वादों का निराकरण किया जाए, पुराने वादों को प्राथमिकता पर निपटाया जाए। उन्होंने समीक्षा करने पर पाया की धारा-24 के कुल 4347 वाद दायर हुई जिसमें से 4030 का निस्तारण किया जा चुका है, अभी समस्त तहसीलों में 317 वाद लंबित है, जिसमें से 42 वाद 05 वर्ष पुराने हैं, जिस पर उन्होंने कहा कि विगत एक माह में धारा-24 के निर्णित वादों की सूची नाम, मोबाइल नंबर सहित उपलब्ध कराई जाए ताकि उसका सत्यापन कराया जा सके। उन्होंने धारा-33, धारा-34 के वादों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश देते हुये कहा कि अविवादित फौती निर्धारित समयसीमा में दर्ज हो, सार्वजनिक भूमि यथा चकरोड, तालाब, मरघट, खाद के गढ्डे आदि पर कहीं भी अनाधिकृत कब्जा न रहे। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने प्रभारी मंत्री को आश्वस्त करते हुये कहा कि संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को प्राथमिकता पर उपलब्ध कराया जायेगा, किसानों को खाद-बीज, कृषि यंत्र पर मिलने वाली अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में समय से भेजी जायेगी, खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। उन्होने कहा कि विभिन्न धाराओं के वादों को निर्धारित समयसीमा में निस्तारित कराने के हर संभव प्रयास किये जाऐंगे, धारा-24 के निर्णित वादों में तत्काल पक्की पैमाइश कराकर दखल दिलाया जायेगा। प्रभारी मंत्री, जिलाधिकारी ने 10 कृषकों को सरसों बीज की मिनीकिट वितरित की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी.गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी, अन्य सम्बन्धित अधिकारी, जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।