मंत्री जयवीर सिंह ने कैंप कायार्लय पर सुनी जन-शिकायतें

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी में 03 जून को पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कैंप कायार्लय पर जन-शिकायतें सुनने के उपरांत कहा कि अधिकारी जन-शिकायतों के त्वरित, समयबद्ध निराकरण के लिए संवेदनशील रहें, आमजन की शिकायतों का गुणवत्तापरक, समयबद्ध निराकरण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है और इसकी सीधे शासन स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है, यदि किसी भी विभाग में शिकायत का समय से निस्तारण न हुआ तो संबंधित विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी तयकर उसके विरुद्ध प्रभावी कायर्वाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी मान जन-शिकायतों का निराकरण कराएं, यथासंभव मौके पर जाकर समस्या का निदान करें, शिकायतकर्ता से अवश्य बात की जाए सही शिकायत होने पर शिकायतकर्ता के संतुष्ट होने पर ही शिकायत का निस्तारण माना जाए, जिला स्तरीय अधिकारी अधीनस्थों की रिपोर्ट पर निभर्र न रहें, शिकायत का संज्ञान स्वयं ले, इसमें किसी भी स्तर पर विलंब, कोताही न बरती जाए। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार की संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचे ताकि वह भी सम्मान के साथ अपना जीवन-यापन कर सके, प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी, ग्रामीण, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय योजना का लाभ पाने से कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहे, सभी के पास पक्का मकान हो और उसमें शौचालय भी हो।
आज जन-सुनवाई के दौरान पयर्टन मंत्री के सम्मुख ग्राम नगला बखत कुचेला नि. जितेन्द्र सिंह ने खतौनी में अंकित गलत नाम को ठीक कराये जाने, गरगई नि. सुरेश सिंह ने गाटा संख्या-9380 की भूमि से अनाधिकृत कब्जा हटवाये जाने, जसवन्तपुर नि. रवीन्द्र सिंह ने घर के पास बने नल पर राजेन्द्र सिंह द्वारा घूरा डालकर किये गये अनिधकृत कब्जे को हटवाने, ग्राम दलकेहार नि. जलदेवी, ग्राम कुचेला नि. अतर सिंह ने पट्टाशुदा भूमि को संक्रमणीय कराये जाने, ग्राम गढ़िया मंदिर समिति ने मंदिर निमार्ण, बाउण्ड्रीवाॅल के धामिर्क कार्यो में आथिर्क सहयोग प्रदान करने, ग्राम रतिभानपुर नि. कमल सिंह ने भूमि की पैमाइश कराकर कब्जा मुक्त कराये जाने की मांग अपने शिकायती प्राथर्ना पत्रों के माध्यम से की, जिन्हे सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल गुणवत्तापरक निराकरण हेतु उपलब्ध कराया। जन-सुनवाई के दौरान उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शमार्, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, पार्टी पदाधिकारी पार्टी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!