मतपत्रों से खिलवाड़ करने वालो की जगह सीधी जेल में होगी, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह

 

रिपोर्ट
हिमांंशु याादव
मैैैनपुरी संंदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी मेेंं जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस लाइन में सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग के दौरान कहा कि आप सब वरिष्ठ अधिकारी हैं और इससे पूर्व भी कई निर्वाचनों में अपने ज्ञान, विवेक से मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न करा चुके हैं, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में भी कुशल नेतृत्व प्रदान कर मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में अपना योगदान दें।

आवश्यक निर्देश देते हुए जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह

मतदानके दिन निरंतर क्रियाशील रहकर अपने-अपने बूथों का भ्रमण करते रहे, किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्र न होने दें, मतदाता मतदान के पश्चात बूथ पर न रुकें। भ्रमण के दौरान बूथ पर तैनात मतदान अभिकर्ताओं की गतिविधिओं पर नजर रखें। कोई भी एजेण्ट बूथ से बाहर न जाये, निर्वाचन प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारी, कर्मचारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने वाले प्रत्येक कार्य में अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करें।

कार्यकम के दौरान उपस्थित अधिकारी

डीएम ने जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा कि अपने-अपने मतदान केन्द्र पर ए-4 साइज के कागज पर सेक्टर, जोनल, सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी, उप जिलाधिकारी, थानाध्यक्ष, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी के मो.न. लिखकर चस्पा करवायें ताकि आवश्यकता पड़ने पर पीठासीन अधिकारी तत्काल उक्त दूरभाष पर सूचना उपलब्ध करा सकें।

अधिकारियों को निर्देश देते हुए पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए यदि डंडे की आवश्यकता हो तो डंडे का इस्तेमाल करें यदि शस्त्र की जरूरत पड़े तो उसका भी प्रयोग बेझिझक किया जाये। मतदान प्रक्रिया में विघ्न डालने वालों से सख्ती से निपटा जाए, किसी भी शरारती तत्व के साथ रियायत न बरते बल्कि सख्ती के साथ कानून का पालन करायें। उन्होने कहा कि थोड़ी लापरवाही पूरी निर्वाचन प्रक्रिया पर असर डाल सकती है, निर्वाचन की सुचिता, पवित्रता को कलंकित करने वालों से सख्ती से निपटा जाये। बूथ पर तैनात कोई भी पुलिसकर्मी, मतदानकर्मी किसी का अतिथ्य स्वीकार न करें, पूरी पार्टी एक समय पर खाना न खायें बल्कि 01-01 कर्मी खाना खायें ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित रहे। उन्होंने कहा कि सभी जोनल, सेक्टर पुलिस अधिकारी, पुलिसकर्मी, मतदान कर्मी कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें, मास्क से अच्छी तरह नाक-मुंह को ढककर रखें और संक्रमण से अपने आपको बचाएं यदि ड्यूटी के दौरान कोई पुलिसकर्मी मास्क लगाये नहीं पाया गया तो उसके विरुद्ध भी कार्यवाही होगी।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बी.राम, अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर, करहल, भोंगांव, घिरोर, कुरावली ऋषिराज, रतन वर्मा, सुधीर कुमार, अनिल कटियार, मानसिंह पुण्डीर, क्षेत्राधिकारी नगर, भोगांव, करहल, कुरावली, अभय राय, अमर बहादुर सिंह, अशोक कुमार, आलोक कुमार अग्रहरि, समस्त जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस सेक्टर अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!