आदर्श सिंह, बाराबंकी
संदेश महल समाचार
बाराबंकी के रामनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत सिलौटा मजरे मरौचा में एक किसान के घर में भीषण आग लग गई।इस घटना में किसान की लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई।किसान जगजीवन पुत्र गरीबे के मकान के बाहर रखे छप्पर में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई।देखते ही देखते तेज़ हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया? घटना के समय जगजीवन अपने परिवार के साथ घर के अंदर सो रहे थे।आग की चपेट में आकर घर में रखा 30 लीटर मेंथा ऑयल,एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और 5000 रुपये की नगदी जलकर खाक हो गई।इसके अलावा कपड़े, गेहूं, चावल और अन्य घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया।जैसे ही गांववालों को घटना की जानकारी मिली,बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए लेकिन आग इतनी भयानक थी कि कोई कुछ कर ही नहीं पाया।इस हादसे में जगजीवन की पत्नी ने बताया कि उनके बच्चे भी झुलस गए और परिवार के कई सदस्यों को चोटें आई हैं।
इस घटना से किसान का परिवार पूरी तरह से तबाह हो गया है? प्रशासन से मदद की गुहार लगाई जा रही है।