संदीप शुक्ला
महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार
सुप्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा पुलिस चौकी अंतर्गत सोमवार की रात्रि शिव अभरन तालाब के पास महादेवा के रैन बसेरा में एक अज्ञात 80 वर्षीय वृद्ध साधू की तरह रहते थे जो किसी से भी ज्यादा बातचीत नहीं करते थे, कहां के थे यह किसी को नहीं पता था लगभग 5 वर्षों से महादेव के शिव अभरन तालाब के पास बने रैन बसेरे में ही रहते थे लोग उन्हें मौनी बाबा कहा करते थे, सोमवार की रात आकस्मिक निधन हो गया।महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी के द्वारा अज्ञात वृद्ध का पंचनामा भरकर ग्रामीण व ग्राम प्रधान लोधौरा के हस्ताक्षर लेकर लिखा पढ़ी की गई। अज्ञात साधु का पोस्टमार्टम सभी ग्रामीणों की सहमति पर नहीं किया गया।साधु का अंतिम संस्कार श्मशान घाट में दफना कर किया गया। उनका अंतिम संस्कार समाधि देकर किया गया है। साधुओं को समाधि नमक में दी जाने के कारण नमक डालकर ग्रामीणों ने भूमि समाधि देकर अंतिम संस्कार कर दिया।अंतिम संस्कार में,लोधौरा ग्राम प्रधान अजय कुमार तिवारी, पंचायत सहायक आदर्श द्विवेदी,दिनेश बाजपेई, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्र मनोज वर्मा,सतीश कुमार,पंअवधेश कुमार मिश्र,ग्राम पंचायत सदस्य नजर मोहम्मद, मुन्नू बाबा उमाशंकर,रिंकू वर्मा,अजय अवस्थी सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।