महादेवा पुलिस चौकी पर हुई पीस कमेटी की बैठक

संदीप शुक्ला महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार

रंगों का त्योहार होली व शबे बरात त्योहारों के मद्देनजर रखते हुए महादेवा पुलिस चौकी पर रामनगर के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार कुशवाहा ने पीस कमेटी की बैठक प्रभारी की, प्रभारी निरीक्षक ने बैठक में कहा कि रंगों का पर्व त्यौहार होली हशी खुशी के साथ मनाए कोई भी किसी भी प्रकार का हुड़दंग ना करें जिससे आम जनमानस को परेशानी हो और शराब पीकर गाड़ी तो बिल्कुल ना चलाएं अपने साथ-साथ समाज के लोगों को भी सुरक्षित रखें फिर किसी प्रकार कि कोई दिक्कत आ रही है तो सीधे पुलिस प्रशासन को सूचित करें त्वरित कार्रवाई की जाएगी होली का त्यौहार आपसी प्रेम भाव और भाई चारे के साथ सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं प्रभारी निरीक्षक आए हुए सभी संभ्रांत जनों व प्रधान गणों से किसी भी विवाद होली से संबंधित जानकारी की चाही, आए हुए सभी संभ्रांत लोगों से सौहार्द पूर्ण होली मनाने में सहयोग की अपील की गयी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान लोधौरा अजय कुमार तिवारी राजन ,ग्राम प्रधान लैन प्रतिनिधि अब्दुल मन्नान, भैरमपुर प्रधान उबेद ,ग्राम प्रधान गोबराहा मो उस्मान, इब्राहिमपर प्रधान उमेश, दीन मोहम्मद व महादेवा चौकी की पुलिस फोर्स सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!