ठाकुर प्रसाद पिसावा सीतापुर संदेश महल
सीतापुर सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात पुलिस एवं परिवाहन विभाग के संयुक्त अभियान में यातायात सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने हेतु महिला आरक्षियों द्वारा स्कूटी रैली निकालकर आमजनमानस को यातायात नियमों जैसे- दो पहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठे सहयात्री को हेलमेट लगाने, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी न बैठाना, नशे की हालत में वाहन न चलाना आदि का पालन करने हेतु जागरुक किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात श्री शोभित अत्री, एआरटीओ प्रवर्तन श्री संजय कुमार गुप्ता, प्रभारी यातायात श्री फरीद अहमद, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती पूजा यादव आदि उपस्थित रहे।