रिपोर्ट/- रेनू कश्यप पिसावा सीतापुर संदेश महल समाचार
विकासखंड पिसावा जनपद सीतापुर की महिला मनरेगा मजदूरों ने किया बिरोध प्रदर्शन आन लाइन हाजिरी बंन्द करो आल लाइनहाजिरी बंन्द करो के नारे लगाते हुए निरीक्षण भवन से होकर पिसावा चौराहा चौराहे से ब्लॉक तक महिलाओं ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन किया। और कहा सही समय पर पूरा काम । सही समय पर पूरा दाम । और महिलाओं ने अपनी टीम के साथ हाथों में बैनर लेकर पूरे पिसावा चौराहा से ब्लाक परिसर तक बिरोध प्रदर्शन किया गया