महुली मुकुंदपुर अलीनगर व नाथनगर को जोड़ कर नगर पंचायत बनाने के कवायद शुरू

रिपोर्ट/- विनोद कुमार दूबे संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

धनघटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक गणेश चन्द्र चौहान के पहल पर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा विधानसभा क्षेत्र धनधटा के महुली , मुकुंदपुर , अलीनगर व नाथनगर को जोड़ कर नगर पंचायत का दर्जा देने हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग को पत्र लिख कर आवश्यक कार्यवाही हेतु भेंज दिया गया  है ।
उक्त जानकारी धनघटा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक गणेश चन्द्र चौहान ने देते हुए बताया कि महुली , मुकुंदपुर, अलीनगर व नाथनगर क्षेत्र की जनता के मांग पर मेरे द्वारा विगत 23-7 -2022 को एक पत्र के माध्यम से प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री माननीय एके शर्मा जी को उक्त ग्राम पंचायतों को सम्लित करते हुए नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की मांग की गई थी । जिसका संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री माननीय एके शर्मा जी द्वारा दिनांक 30 -7 – 2022 को पत्र जारी कर उक्त ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत का दर्जा देने हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु पत्र जारी किया गया है श्री चौहान ने बताया कि मेरा प्रयास है कि जल्द से जल्द महुली नाथनगर मुकुंदपुर व अलीनगर को सम्मिलित करते हुए नगर पंचायत का दर्जा मिल सके । जो वर्तमान परिवेश में अमल में लिया जा चुका है वही धनघटा के लोकप्रिय विधायक गणेश चद्र चौहान द्वारा उठाए गये इस कदम को लेकर महुली क्षेत्र की जनता में खुशी लहर है और हर कोई माननीय विधायक जी की प्रशंसा करता हुआ नजर आ रहा है।

error: Content is protected !!