हिमांशु यादव/सर्वेश कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के विकासखंड घिरोर थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्षों पुराना मेला लगता चला आ रहा है। जो मारकंडेश्वर महाराज के नाम से जाना जाता है। मारकंडेश्वर महाराज मेले में काफी दूर से भक्त आते हैं मारकंडेश्वर महाराज मंदिर स्थित एक तालाब है। मारकंडेश्वर महाराज तालाब में जो कोई भक्त या नहाता है जिसके फोड़ा फुंसी होती है वह नहाने से खत्म हो जाती है। ऐसी मारकंडेश्वर महाराज के यहां पर अनुकंपा है। मारकंडेश्वर महाराज मेले में F/108 बटालियन सीआरपीएफ के साथ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च प्रमोद कुमार कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर सुनील कुशवाहा और जवान अधिकारियों के साथ जनता को सुरक्षा देकर मेले को सही तरीके से आयोजन कर सके जनता को सुरक्षा कवच महसूस हो सके। जिसको लेकर पुलिस और सीआरपीएफ बटालियन के द्वारा फ्लाइंग मार्च किया गया और पुलिस बूथ भी बनाए गए मेले में सीआरपीएफ जवान व पुलिस के जवान तैनात हैं किसी भी श्रद्धालु को कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े और जिसके लिए जवान तैनात किए गए।