मिट्टी का अमृत जैविक खेती जानें फायदे -कृषि विशेषज्ञ वीर सिंह वर्मा

जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार

जीवन की इस भागदौड़ में हर व्यक्ति बिमारियों से ग्रसित है कुछ को छोटी मोटी बीमारी है बहुतों को बहुत गंभीर बीमारियां हैं जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, निम्न रक्तचाप, गठिया, कैंसर, किडनी फेलियर, ज्वाइंडिस, हार्ट अटैक, हेपेटाइटिस बी, सी,आंखों से धुंधला दिखाई देना आदि कई तरह की गंभीर बीमारियां है जिनसे व्यक्ति का पैसा और समय दोनों बर्बाद होता है, लेकिन कभी भी कोई व्यक्ति इस ओर बिलकुल भी ध्यान नहीं देता है की ये बीमारियां हो क्यूं रही जबकि ये बीमारियां आज से लगभग 40 साल पहले नहीं थी, उस समय के लोग औसतन 100 साल जीते थे जबकि आज के समय में 60 साल भी बड़ी मुस्किल से पहुंच पाते हैं, 60 साल तक पहुंचते पहुंचते कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो जाते हैं 20 साल की उम्र में ही हार्ट अटैक हो रहा है, तनाव हो रहा है, हाइपर टेंशन का शिकार हो रहे हैं, इन बिमारियों का मुख्य कारण है रासायनिक खादों और कीटनाशकों का प्रयोग। भारत सरकार द्वारा कई कीटनाशकों को बैन भी किया गया है, लेकिन वे आज भी मार्केट में खुले आम बेचें जा रहे है रासायनिक खादों और कीटनाशकों के प्रयोग से फसल पूरी तरह से ज़हरीली हो जाती है जिसका प्रभाव अनाज, हरी सब्जियां, और फल भी होता है, वही अनाज , सब्जियां और फल हम खाते हैं। हम सब किसी न किसी रूप में जहर खा रहे है जो हमे धीरे धीरे से असाध्य बीमारियों से ग्रसित कर रहा है, हम सब जरा भी चिंतन करते है की हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे है। साथीयों इन सब असाध्य रोगों से बचना है तो हमे हर हाल में जैविक विधि से उपजाए हुए अनाज, सब्जियां और फल आदि सभी तरह खाद्य पदार्थ खाने होंगे। हम सभी मिलकर जैविक खेती को प्रोत्साहित कारें और खुद जैविक खेती को अपनाने का संकल्प लें।
जैविक खेती से संबंधित सभी तरह की जानकारी अगर किसी भी बंधु को चाहिए तो संपर्क करे।जैविक खेती से जुड़ी सभी जानकारी दी जाएगी।

error: Content is protected !!