मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट
अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार

मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में संचालित विकास योजनाओं की एक-एक करके समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि लाभार्थीपरक योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ जनता को मिले, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने गौआश्रय स्थलों पर चारा एवं भूसा की उपलब्धता की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि गौआश्रय स्थलों पर सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण की जायें। उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण,गोल्डेन कार्ड की प्रगति, जननी सुरक्षा योजना आदि योजनाओं की समीक्षा भी की। किसान सम्मान निधि की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सत्यापन कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।

error: Content is protected !!