मृतक सुधीर मिश्र के घर सगड़वा पहुंचे प्रदेश सरकार के मंत्री श्री राम चौहान

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री श्री राम चौहान देर शाम महुली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत छितही के पूरवा सगड़वा पर मृतक सुधीर मिश्रा के घर पहुंच कर घटना के संबंध में पीड़ित परिजनों से मिलकर जानकारी ली और पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिया । इस दौरान मंत्री श्री राम चौहान मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष माहुली रणविजय सिंह को घटना से संबंधित सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जो भी भूमाफिया है।उनकी जांच करा कर उन्हें चिन्हित कर कार्यवाही सुनिश्चित करें । इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो उसके जिम्मेदार स्वयं महुली पुलिस होगी उन्होंने पीड़ित परिजनों को भरोसा दिलाते हुए कहा की इस दुख की घड़ी में सरकार व यहां के भाजपा संगठन के सभी पदाधिकारी आपके साथ खड़े हैं और हर हाल में आपको न्याय मिलेगा । इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि मून्नू पाल जिला पंचायत सदस्य अम्ब्रीश पाल उर्फ़ रक्कू पाल ,जमशेद खान,राहुल मिश्र,विनय मिश्रा,चंद्र प्रकाश मिश्रा,परमात्मा मिश्र,बुद्धीसागर मिश्र,अंबिका प्रसाद राजभर आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!