जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार
मेंथा व्यापारी से तीस हजार रुपये की लूट के मामले में बर्खास्त सिपाही सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कर पुलिस ने उनके पास से 25 हजार रुपये, मेंथा आयल व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद बाराबंकी के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र में मेंथा व्यापारी को लूटने वाले बर्खास्त सिपाही समेत चार लोगों को पुलिस व सर्विलांस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से लूट के 25 हजार रुपये, एक करपा मेंथा आयल व घटना में प्रयोग की गई कार बरामद की है। इसका खुलासा एएसपी उत्तरी पूर्णेंदु सिंह ने किया है। एएसपी ने बताया कि फतेहपुर थाना क्षेत्र के मेंथा व्यापारी अजमत की अफजा ट्रेडिंग कंपनी है। शुक्रवार की शाम को वह अपने भतीजे अरसलान व चालक निजामुद्दीन के साथ 10 करपा मेंथा आयल एसयूवी से लेकर फतेहपुर के बीएल इंटरप्राइजेज बेचने जा रहा था। इस दौरान कार सवार चार बदमाशों ने मेंथा लदी एसयूवी को अपने कब्जे में ले लिया। पहले तो मेंथा लदे वाहन को लेकर पुलिस लाइन बाराबंकी पहुंचे। यहां पर 15 मिनट एक करपा मेंथा आयल कार चालक को दे दिया। उसके बाद वहां लेकर देवा थाने की माती चौकी क्षेत्र में किसान पथ ओवरब्रिज के पास पहुंचे । जहां पर 30 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए थे।
सूचना मेंथा व्यापारी ने शुक्रवार की रात ही एसपी अनुराग वत्स को दी। इस पर एसपी के आदेश पर फतेहपुर कोतवाली में लूट की रिपोर्ट दर्ज कर घटना के खुलासे में फतेहपुर के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय स्वाट के प्रभारी बृजकिशोर सिंह व करूणेश पाण्डेय की टीम को लगाया गया था। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए लूट करने वाले बर्खास्त सिपाही विशाल सिंह, प्रकाश द्विवेदी व कार मालिक विकेंद्र सिंह व चालक राजू गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि इन अपराधियों का एक गिरोह है।जो सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच व लखनऊ आदि जिलों में लूट की घटनाओं को अंजाम देता था।