हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में आज दिनांक 04.04.2025 को गुड मॉर्निंग मैनपुरी पुलिस (सुप्रभात / नमस्ते) मुहिम जनपद मैनपुरी में लागू की गई। बताते चलें इस दौरान पुलिस अधीक्षक मैनपुरी द्वारा “गुड मॉर्निंग मैनपुरी पुलिस” दस्ते को पुलिस चौकी सिविल लाइन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उक्त मुहिम / योजना के अंतर्गत “Good Morning पुलिस टीम” सुबह के समय पार्कों, सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों, कोचिंग सेंटर, ट्यूशन को जाते हुए बच्चों, विद्यार्थियों एवं गाँव में जाकर लोगों से, विशेषकर बुजुर्गों, महिलाओं आदि से संवाद कर “Good Morning” कहकर अभिवादन करेंगे। उनसे हाल-चाल लेंगे व उनकी समस्याओं की जानकारी करेंगे। इस मुहिम को लागू करने का उद्देश्य आम जनमानस में सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोगों एवं स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ होने वाले अपराध की रोकथाम करना एवं भय रहित सुरक्षित वातावरण बनाए रखना है।