रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र भोगांव अंतर्गत निवासी ग्राम अमैहरा में अनुष्का पुत्री स्व0 जसकरन सिंह शाक्य की पुत्री की इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया जिसकी मौके पर मृत्यु हो गई माता रेखा देवी और परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है! मृतका दो भाई दो बहने थी! पिता की मृत्यु कई वर्ष पूर्व हो चुकी है! एक तरफ पूरा देश कोरोना काल में लड़ता रहा दूसरी तरफ डेंगू,मलेरिया, टाइफाइड जैसी अन्य बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है जिससे कई मासूमों और गरीब परिवार की मृत्यु हो गई लेकिन इस लड़ाई में अनुष्का हार गई! जिससे पूरे गांव और क्षेत्र में शोक की लहर डूब गई।