हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में रामलीला कमेटी के तत्वावधान में नगर के आगरा रोड स्थित रामलीला में आज 30 सितंबर सोमवार सायं 5 बजे भगवान श्री महादेव जी की बरात धूमधाम से निकलेगी। नगर के पुरानी मैनपुरी स्थित महाराजा तेजसिंह किले से बरात का शुभारंभ पूजन के बाद होगा। बरात में दर्जनभर से अधिक सजीव झांकियां एवं बैण्ड शामिल रहेंगे। कई रोड शो बरात की शोभा को बढ़ायेंगे। किला से शुरु होकर बरात मदार दरबाजा, लाल मठिया, मोहल्ला कटरा, रायजादा रोड, घण्टाघर चैक, लेनगंज, सिटी पोस्ट आफिस, सदर बाजार, बड़ा चैराहा, करहल रोड, मुकुट बिहारी मार्ग, आगरा रोड होते हुये रामलीला मैदान पहुंचकर समाप्त होगी। जिसके बाद रामलीला मंच पर भगवान शिव और माता पार्वती विवाह का मंचन कलाकारों द्वारा किया जायेगा। श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में शिव बरात में शामिल होने की अपील की है।