मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस को मिली बड़ी सफलता दो तस्कर गिरफ्तार

पीएन सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार
थाना रामनगर पुलिस टीम ने 2 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से 1 किलो 5 ग्राम अवैध मारफीन बरामद की गई है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है।साथ ही, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल (UP 41 AE 8726) भी ज़ब्त कर ली गई है।जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत,थाना रामनगर पुलिस टीम ने मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से इन अपराधियों को धर दबोचा।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं—

1️⃣ साहिल पुत्र महबूब,निवासी रजनापुर, थाना रामनगर, जनपद बाराबंकी
2️⃣ तौसिफ पुत्र जैनुद्दीन, निवासी सूरतगंज डाक खाना वाली गली, थाना मोहम्मदपुर खाला, जनपद बाराबंकी

                 बरामदगी:
✅ 1 किलो 5 ग्राम अवैध मारफीन
✅ एक मोटरसाइकिल (UP 41 AE 8726)

पुलिस ने इनके खिलाफ मु0अ0सं0 136/2025 धारा 8/21C/60(3) NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ में यह भी सामने आया कि ये आरोपी बाराबंकी और आसपास के जनपदों में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे।इनके आपराधिक इतिहास की भी गहराई से जांच की जा रही है।

⚠️ अपराधिक इतिहास (साहिल पुत्र महबूब)
मु0अ0सं0 516/2018 – धारा 323/504 भादवि, थाना रामनगर, जनपद बाराबंकी
मु0अ0सं0 136/2025 – धारा 8/21C/60(3) NDPS एक्ट, थाना रामनगर, जनपद बाराबंकी

पुलिस टीम की शानदार कार्रवाई:

👮 प्रभारी निरीक्षक:अनिल पाण्डेय
👮 वरिष्ठ उपनिरीक्षक:प्रमोद कुमार यादव
👮 उपनिरीक्षक:राम अवतार राम, उमेश यादव
👮‍♂ हेड कांस्टेबल: दीपक कुमार सिंह
👮‍♂ कांस्टेबल: सुनील चौहान, मो. साहिल

जनपद बाराबंकी पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है।

error: Content is protected !!