जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार
नाम पिता पता अज्ञात मोबाइल 9670402162 के विरुद्ध थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू की है।
जी हां कहने और सुनने में थोड़ा सा अटपटा लग रहा है किन्तु लिखने में यह हकीकत है कि मोहम्मद पुर खाला पुलिस ने मोबाइल नंबर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। साथ ही तफ्तीश भी शुरू की है। बताते चलें कि थाना अंतर्गत एक गांव निवासी नाबालिग लड़की आधार कार्ड दुरुस्त कराने के लिए घर से 12 अप्रैल को फतेहपुर के लिए निकलती है। किंतु शाम होने तक भी घर न पहुंचने पर परिजन परेशान होकर खोजबीन शुरू करते हैं लेकिन कोई अता पता नहीं चलता है। इसी दौरान घर के ही एक मोबाइल फोन से ज्ञात होता है कि मोबाइल नंबर 9670402162 पर लड़की ने किसी अज्ञात व्यक्ति से बात की थी। और उसकी काल रिकॉर्ड भी हो चुकी थी।काल रिकार्डिंग परिजनों के पास सुरक्षित हैं। इसी काल रिकार्डिंग के आधार पर मोबाइल नंबर 9670402162 के स्वामी नाम पिता पता अज्ञात के विरुद्ध परिजनों ने तहरीर देकर पुलिस से शिकायत की तो थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने नंबर के विरुद्ध धारा 363, 366, एफ आई आर दर्ज किया है।