रिपोर्ट/-प्रवीन कुमार/ हिमांशु यादव मैनपुरी संदेश महल समाचार
प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनमोल है, यातायात नियमों की अनदेखी कर जीवन को खतरे में न डालें-अविनाश।
जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने यातायात माह के अन्तर्गत यातायात जागरूकता के उद्देश्य से जिला मुख्यालय पर लगभग 08-10 कि.मी. लम्बी मानव श्रंृखला का शुभारंभ ईसन नदी पुल से हरी झंडी दिखाकर करते हुए कहा कि जीवन अनमोल है, यातायात नियमों की अनदेखी कर इसे बर्बाद न करें, जरा सी लापरवाही सड़क दुर्घटना में जान ले सकती है, तमाम लोग प्रतिदिन यातायात नियमों की अनदेखी करने के कारण असमय ही काल के गाल में समा जाते हैं, इस मानव श्रृंखला का मुख्य उद्देश्य जनपदवासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने जनपदवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट-बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, नशे के हालत में गाड़ी न चलाएं, गाड़ी चलाते समय ईयर फोन, मोबाइल का प्रयोग न करें, वाहन निर्धारित गति में ही चलायें।श्री सिंह ने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी के कारण प्रतिदिन कहीं न कहीं सड़क हादसे होते हैं, जिसमें कई लोगों को खोना पड़ता है, जो समाज, पीड़ित परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अमूल्य है, सबके सम्मिलित प्रयासों से सड़क दुर्घटना मे कमी आने से हम तमाम लोगों की जीवन को बचा सकते हैं। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन राष्ट्र, समाज, परिवार के लिए बेहद कीमती है, यातायात के नियमों की अनदेखी करने के कारण किसी के साथ भी अनहोनी हो सकती है, जो राष्ट्र, समाज, परिवार के लिए बड़ी कष्टदायी होती है, जिसकी भरपाई कदापि नहीं की जा सकती। उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों, जन सामान्य को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी शपथ दिलाते हुये कहा कि सभी लोग दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं, पीछे बैठा व्यक्ति बी.आई.एस. मानक वाला हेलमेट अवश्य पहनें, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करें, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करें, तेज रफ्तार, गलत दिशा में वाहन न चलायें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें, शराब पीकर या नशे की हालत में वाहन का संचालन न करें, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहें।
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि सभी नागरिक सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें, यातायात के नियमों की अनदेखी आपके जीवन पर भारी पड़ सकती है, जीवन अनमोल है, इसे खतरे में न डालें। उन्होने मानव श्रृंखला में उपस्थित छात्रों, जन-सामान्य से कहा कि स्वयं यातायात नियमों का पालन करें साथ ही अपने परिजनों, आस-पड़ौस के लोगों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें तकि मार्ग दुर्घटनाओं में कमी आये और आवागमन सुगम हो।मानव श्रृंखला में सुदिति ग्लोबल एकेडेमी, डा. किरन सौजिया सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, कुं. आर.सी. बालिका महाविद्यालय, कुं. आर.सी. कन्या इंटर कॉलेज, क्रिश्चियन इंटर कॉलेज, श्री एकरसानन्द आदर्श इंटर कॉलेज, आदर्श राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, दयानन्द इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय कॉलेज, श्री चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज आदि के छात्र-छात्राओं के अलावा स्काउड गाइड, एन.सी.सी., एन.एस.एस. कैडेट्स, स्वयं सेवी संगठन, आम नागरिकों द्वारा बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया गया, मानव श्रृंखला ईसन नदी पुल से जिला चिकित्सालय होते हुये बस स्टेंड, क्रिश्चियन तिराहा, तांगा स्टेण्ड, करहल चौराहा से लेकर मंडी समिति, सिंधिंया तिराहे तक बनायी गयी, मानव श्रृंखला में शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर संतोष कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण सुधीर भारद्वाज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी शिवम यादव, प्रबन्धक सुदिति ग्लोबल डा. राम मोहन, प्राचार्य आर.सी. महिला डा. शैफाली यादव आदि उपस्थित रहे।