युवक की हत्या,सड़क किनारे मिला शव राजफाश में जुटी पुलिस

 

रिपोर्ट
मोहम्मद आसिफ
फतेहपुर बाराबंकी संदेश महल समाचार

घर से शाम को निकले एक युवक की लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी गई।शव सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। वहीं अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिला बाराबंकी अंतर्गत फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डडियामऊ निवासी अजय कुमार वर्मा (35) पुत्र रामचंद्र रविवार को अपने पिता से पांच सौ रुपये लेकर घर से निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं आया तो परिजनों व ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू कर दिया। जिसका शव सोमवार की सुबह नंदनाकला-डडियागउ संपर्क मार्ग पर खून से लथपथ पड़ा मिला। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मौजूद थे। वहीं पास में जिस डंडे से युवक पर हमला किया गया वह भी पड़ा हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है। मृतक के पिता के मुताबिक उसके पुत्र से किसी का लड़ाई झगड़ा किसी से नहीं था। उसकी हत्या किन परिस्थितियों में कई गई यह नहीं पता है। परिवार में कोहराम मचा है।

error: Content is protected !!