महाराजगंज संदेश महल
महराजगंज जिले में एक युवती को जबरन अगवा कर उसके साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया। पुलिस ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक अतीश कुमार सिंह ने बताया कि यह दिल दहला देने वाली घटना पांच मार्च को हुई थी। आरोपी की पहचान 23 वर्षीय कुर्बान के रूप में हुई, जो महराजगंज जिले के पुरेंदरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि लड़की के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।