सीतापुर। रक्तदान के महत्व को उजागर करने के उद्देश्य से एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन डोर फाउंडेशन एवं संजीवन द्वारा संयुक्त रूप से पंजाबी धर्मशाला आर्यनगर मे किया गया l बच्चों द्वारा बनाये गए पोस्टर अपनी जीवंतता के साथ साथ संदेश परक लग रहे थे l जज के रूप मे बृजेश गुप्ता एवं वीरेंद्र कुमार आर्या ने निर्णय देते हुए जुनियर एवं सिनियर वर्ग मे दस-दस प्रतिभागियों का चयन किया l मुख्य अतिथि प्रवीण गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि जीवेश साहनी द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया l संजीवन संस्थापक आकाश बजरंगी ने रक्तदान करने के लिए सभी को प्रेरित किया l कार्यक्रम मे मुख्य रूप से हर्षित गुप्ता, पूनम मिश्रा, श्रवण बाजपेयी, बृजेश तिवारी, सुभित् बाजपेयी, ममता तिवारी, मानस मिश्रा, रजत पालीवाल, शिवम, शिवांश, भावना, शिवांशी मिश्रा, खूशी सिंह, दिक्षी तिवारी, आयुष जयसवाल आदि उपस्थित रहे l डोर फाउंडेशन संस्थापक सुधांशु मिश्रा ने कार्यक्रम आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया l