राज्यमन्त्री सुरेश राही ने सरकारी स्कूलों को बांटी स्मार्ट टीवी

संदेश महल
हरगांव (सीतापुर)
विकास क्षेत्र हरगांव के चयनित 20 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को गुरूवार को सीखो सिखाओ फाउंडेशन के सहयोग से स्मार्ट टी.वी. का वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विकास खंड कार्यालय के मीटिंग हाल में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही द्वारा प्रथम चरण में चयनित 20 विद्यालयों को स्मार्ट टी वी का वितरण किया गया । साथ ही क्षेत्र पंचायत शिक्षा समिति की बैठक का आयोजन भी किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया कि अब प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को स्मार्ट टीवी की मदद से पढ़ाई करने में सहयोग मिलेगा। साथ ही उन्होंने विद्यालयों के लिए सोलर व्यवस्था को सुनिश्चित करने की बात भी कही । इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खां,खंड विकास अधिकारी आत्म प्रकाश रस्तोगी,खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत मौर्य,प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा ,ए डी ओ पंचायत वीर सेन ,विनय दीक्षित, सौरभ चौहान, शशांक त्रिपाठी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव , ग्राम प्रधान आनन्द सिंह सहित तमाम शिक्षक ,शिक्षिकाए, सीखो सिखाओ फाउंडेशन से जितेंद्र,अशोक, मानस आदि लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!