रामनगर बाराबंकी संदेश महल
थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर 04 घटनाओं का किया गया सफल अनावरण, कब्जे से लूट के 12 अदद मोबाइल, नकदी व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद कर किया गिरफ्तार।पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर 03 शातिर चोरों मो0 सिराज निवासी मोहल्ला भाण्डू डालीगंज थाना हसनगंज जनपद लखनऊ ,सलमान जावेद अंसारी निवासीगण मोहल्ला रामनगर एक मीनार मस्जिद थाना सहादतगंज जनपद लखनऊ को बोहनिया तालाब के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से लूट की घटनाओं से सम्बन्धित कुल 12 अदद मोबाइल फोन व कुल 1470/- रुपये नकद तथा घटना करने में प्रयुक्त एक अदद मोटर साइकिल सीडी डीलक्स UP 41 J 9049 बरामद कर थाना रामनगर पर बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया है ।पुलिस द्वारा पूछताछ पर पता चला कि अभियुक्त का एक गैंग है जो लूट की घटनाएं करता है। गिरफ्तार किए गए शातिर चोरों द्वारा द्वारा करीब 02 माह पहले थाना रामनगर क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति की जेब से 01 अदद मोबाइल रियलमी चोरी किया था तथा करीब 15 दिन पहले कड़ाकापुर के पास एक छोटा हाथी वाले से मोबाइल व पैसा लूटा था लेकिन भागते समय मोबाइल रास्ते में कहीं गिर गया था। इन्ही लोगों द्वारा करीब 04 माह पहले असन्द्रा चौराहा पर एक व्यक्ति की जेब से 01 अदद सैमसंग मोबाइल व कुछ रुपये चोरी किए थे तथा करीब 02 माह पहले फतेहपुर में 01 वनप्लस मोबाइल व कुछ रुपये एक व्यक्ति की जेब से चोरी किया जाना स्वीकार किया गाय। थाना रामनगर पुलिस द्वारा इन अपराधियों को गिरफ्तार कर चार घटनाओं का अनावरण किया गया। शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने की टीम में थाना प्रभारी रामनगर रत्नेश पांडे महादेव चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी, उपनिरीक्षक राजकुमार कनौजिया हे का.देवेंद्र कुमार सिंह ,कृपा शंकर,अरुण कुमार, रवि कुमार, सूर्य प्रताप शामिल रहे।