राशन माफिया फंसा खाद्य आपूर्ति अधिकारी के चंगुल में पत्रकारों पर लगाने लगा आरोप-प्रत्यारोप

 

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

जमुना पार थाने के अंतर्गत पानी गांव पुलिस चौकी क्षेत्र से निकलते हुए लोडिंग पिकअप गाड़ी को पुलिस ने रोक लिया और खाद्यान्न पूर्ति निरीक्षक मोहन प्रकाश उपाध्याय को सूचना देकर मौके पर बुला लिया अधिकारी ने उसकी जांच की और जांच में राशन के चावल को फर्जी पाया गया गाड़ी चलाने वाला धर्मवीर और गुड्डू निवासी टेंटीगांव ने बताया यह चावल मनोज अग्रवाल टेंटी गांव के रहने वाले का है। कागज मांगने पर वह संतोषजनक कागज नहीं दिखा सका जांच के दौरान पूछताछ में ड्राइवर ने स्वीकार किया है कि वह माल 49 बैग चावल के हैं। जिन्हें वह टेंटी गांव लेकर जा रहा था तभी किसी ने सूचना देदी और चावल पकड़ाे गया ,गाड़ी चालक धर्मवीर ने मनोज अग्रवाल राशन माफिया को इसकी सूचना दी तो वह आननफानन में मौके पर पहुंच गया और उसने पूर्ति अधिकारी को झांसे में लेने का प्रयास किया लेकिन उसके झांसे में नहीं आए दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
राशन माफिया का दुर्भाग्य था वहां दर्जनों पत्रकार मौजूद थे उनकी पैनी नजर के चलते वह अपने मंसूबों में यानी के अधिकारी या पुलिस से सांठगांठ कर पाने में सफलता हासिल नहीं कर सका और पूर्ति निरीक्षक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए राशन माफिया पर कार्यवाही कर अपनी जिम्मेदारी निभाई है।राशन माफिया पर हुई कार्रवाई से राशन माफिया विफ़र गया और उसने पत्रकारों पर उल्टे सीधे आरोप लगाना प्रारंभ कर दिया किसी के बारे में कहने लगा कि यह पूर्ति निरीक्षक बनकर आए थे तो किसी से कुछ बताने लगा तो किसी से कुछ कहने लगा तमाम तरह के प्रयास पुलिस और अधिकारी को भटकाने के किये है। लेकिन कोई भी पत्रकार ऐसा नही था वहां जिसने उससे रुपए की मांग की उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए राशन संबंधित अधिकारी को सूचना दी और मौके पर बुलाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते कार्यवाई कराई है।

error: Content is protected !!