बाराबंकी : राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला जज रवींद्र नाथ दूबे की अध्यक्षता में 12 मार्च को सुबह 10 बजे से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से किया जाएगा। इसके दृष्टिगत तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं।प्राधिकरण के सचिव संजय कुमार ने बताया कि आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्रम्य लिखत अधिनियम, बैंक वसूली, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, पारिवारिक, श्रम, भूमि अधिग्रहण, बिजली बिल, जल बिल, विवाद, नौकरी व पेंशन विवाद व राजस्व सहित सुलह-समझौते से निपटने वाले अन्य वादों का निराकरण राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जाएगा।जिला कारागार में इच्छुक बंदियों के छोटे-छोटे आपराधिक मामले उनकी जुर्म स्वीकारोक्ति के आधार पर निस्तारण किया जायेगा। सभी तहसीलदार अपनी-अपनी तहसीलों में 12 मार्च को सुबह 10 बजे से लोक अदालत का आयोजन कर राजस्व वादों का निस्तारण करेंगे।