रिपोर्ट
राम नाथ वर्मा
पहला सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर जिले में सड़क हादसे को देखकर लोगों की सांसें थम गईं। किंतु वहीं कहावत लागू हुई जाकों राखें साइयां मार सके न कोय हादसे में सभी बच गए।घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।बताते चलें कि रोडवेज़ बस नं0 UP34T9565 उ0प्र0 परिवहन निगम की बस व मोटर साइकिल नं0 UP34P-4508 के सवार निवासी अतरौली थाना महमूदाबाद की जोरदार टक्कर बाबा बाग चौराहा के पास हो गयी। जिसमें मोटर साइकिल चालक व राम सजीवन चाट,मिठाई बिक्रेता भगियापुर/बाबा बाग निवासी का परिवार बाल बाल बचे।मोटर साइकिल सवार का प्राथमिक उपचार के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महमूदाबाद भेजा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल हो घर ले गए। बस की जोरदार टक्कर से 11 हजार विद्युत पोल टूट गया है। और राम सजीवन शाह की दुकान चपेट में आने से टूट गई।