लापरवाह आयुष्मान मित्रों की सेवा समाप्ति तक की कार्रवाई का डीएम ने दिया निर्देश

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। जन आरोग्य योजना की समीक्षा में जिलाधिकारी ने पाया कि लक्ष्य के सापेक्ष आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं। इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए लापरवाह आयुष्मान मित्रों के खिलाफ सेवा समाप्ति तक की कार्रवाई का निर्देश दिया है।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आशाओं को समय से भुगतान किया जाए, जिन हेल्थ वेलनेस सेंटरों के निर्माण का कार्य चल रहा है उन्हें समय से पूर्ण करा लिया जाए इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। बुधवार से सात सितंबर तक मातृ सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
चिकित्सकों से कहा कि ओपीडी में आने वाले मरीजों से अच्छा व्यवहार करें तथा आयुष्मान कार्ड बनाए जाने में और तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वालों को प्रोत्साहित किया जाए तथा लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर सीएमओ डॉ. रामजी वर्मा, सभी एसीएमओ सीएचसी अधीक्षक आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!