लोधेश्वर महादेव मंदिर के गर्भ गृह में भरा गंदा पानी

संदीप शुक्ला
महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार

सुप्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव में रात्रि से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते एक बार पुनः फिर से मंदिर के गर्भ ग्रह में गंदा पानी भर गया जिससे श्रद्धालुओं के मन में आक्रोश व्याप्त हो रहा है। इससे पहले भी 12 जुलाई को लोधेश्वर महादेव मंदिर में थोड़ी सी बारिश होने पर गर्भ गृह में गंदा पानी भर गया था जिसे प्रशासन द्वारा संज्ञान में लेकर इसका निदान करने पर विचार हुआ था परंतु उस पर कोई कार्रवाई न होने के कारण आज पुनः फिर से बारिश होने के चलते मंदिर गर्भ गृह में गंदा पानी भर गया है, मंदिर में जलाभिषेक के बाद जो जलाभिषेक का जल निकास द्वार से होते हुए शिवार्चन कुंड में जाता है शिवार्चन कुंड में जब पानी अधिक मात्रा में भर जाता है तो वह पुन उसी रास्ते से मंदिर में गर्भ ग्रह तक पहुंच जाता है, पहले शिवार्चन कुंड का आकार विशाल व गहरा था लेकिन अतिक्रमण के चलते हुए धीरे-धीरे यह सकरा होता गया जिससे अब थोड़ी सी भी बरसात होने पर उसे शिवार्चन कुंड का गंदा पानी निकास द्वार से मंदिर के अंदर प्रविष्टि कर जाता है क्योंकि गर्भ ग्रह थोड़ा नीचे में पड़ता है प्रशासन को इस पर ध्यान देकर पूर्णकालिक व्यवस्था कर निदान करना चाहिए जिससे इस तरह की अव्यवस्था न होने पाए क्योंकि इस तरह मंदिर गर्भ गृह में पानी भर जाने पर क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं सहित जनता में आक्रोश व्याप्त हो जाता।

error: Content is protected !!