लोधेश्वर महादेवा में फैली गंदगी आने वाले भक्त परेशान

रामनगर बाराबंकी संदेश महल
लोधेश्वर महादेवा में फैली गंदगी से यहां पर आने वाले भक्तगण परेशान। इस समय लोधेश्वर महादेवा में जगह-जगह पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं ।तथा जानवरों का मल मूत्र जगह-जगह पर फैला हुआ है ।जबकि यहां पर प्रतिदिन के साथ-साथ सोमवार के दिन भक्तों की काफी भीड़ रहती है। दूर-दूर से आने वाले शिव भक्तगण गंदगी देखकर भड़क जाते हैं और कहते हैं कि इस मंदिर में जितनी गंदगी है उतनी अन्य मंदिरों में गंदगी नहीं है। इसके अलावा सोमवार के दिन यहां पर लगे नल अक्सर खराब रहते हैं। जिससे भक्तों को जल लेने के लिए दूर जाना पड़ता है। मंदिर प्रांगण से लेकर हर गली में इस समय गंदगी फैली हुई है। जो सफाई कर्मी लगे हुए हैं उनके द्वारा ठीक से सफाई कभी नहीं की जाती है और न ही वे यहां पर सोमवार के दिन सफाई करने आते हैं। लोधेश्वर महादेवा निवास दिनेश कुमार बाजपेई रोड से लेकर दक्षिण विकास द्वारा पर प्रतिदिन सफाई करते रहते हैं। वरना यहां पर इतनी अधिक गंदगी हो जाएगी कीलोगों का इधर से निकलना मुश्किल हो जाता है। अभरण तालाब में गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। जिम्मेदार व्यक्ति देखते हुए भी अनजान बने हुए हैं ।इस क्षेत्र का यह एक विश्व प्रसिद्ध भगवान शिव जी का मंदिर है ।लेकिन यहां पर सफाई और पेयजल हेतु कोई भी व्यवस्था नहीं है ।मात्र सप्लाई वाला पानी ही प्रयोग किया जाता है ।अगर सप्लाई का पानी कभी नहीं आता है तो पानी के लिए यहां पर परेशानी बन जाती है ।भगवान शिव के मंदिर के बजाय इस प्रांगण में अनेक छोटे बड़े मंदिर हैं। जहां पर अनेक देवताओं की स्थापना है। लेकिन सभी मंदिरों में गंदगी फैली रहती है। यहां पर लगी देवताओं की मूर्तियां बिल्कुल काली पड़ गई है ।उनकी आज तक सफाई नहीं हुई है।

error: Content is protected !!