लोधेश्वर महादेवा में श्री राम मंदिर पूजित अक्षत व पत्रक के साथ राम मंदिर चित्र का वितरण

लोधेश्वर महादेवा बाराबंकी संदेश महल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ केनिर्देशन में ग्राम सभा लोधौरा में राम भक्तों व संघ कार्यकारणी के सदस्यों के द्वारा अयोध्या धाम से प्राप्त हुए अक्षत व निवेदन का पत्रक सहित राम मंदिर का चित्र राम भक्तों के द्वारा जय श्री राम, एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम के जयकारों के उदघोष के साथ घर घर जाकर वितरित अपील की गई सभी लोग 22 तारीख को राम मंदिर में प्रभु श्री राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अपने-अपने घरों में व नजदीक के मंदिरों धार्मिक स्थलों पर दीप प्रज्वलित कर भजन कीर्तन के साथ उत्सव मनाए,स्वयंसेवकों के द्वारा अच्छे वितरण की शुरुआत लोधेश्वर महादेव मंदिर से करते हुए प्रत्येक घर घर जाकर सभी को अक्षत व राममंदिर चित्र का वितरण महादेवा,पुरवा, रजनापुर आदि ग्रामों में किया गया, ज्ञात हो आगामी पौष शुक्ल द्वादशी दिन सोमवार 22 जनवरी को शुभ मुहूर्त में भगवान श्रीराम जी के बाल रूप की श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे नवीन मंदिर के गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर लोगों को बताया जा रहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।आप लोग अपने घर पर दीपक जरूर जलाएं मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को उत्सव के रूप में सभी लोग मिलकर मनाएं।अक्षत वितरण के अवसर पर खंड प्रचार प्रमुख संदीप जी, मंडल कार्यवाह अमित जी, राहुल जी पंडित योगेश शास्त्री,जितेंद्र द्विवेदी,अनिरूद्ध अवस्थी,राजेंद्र अवस्थी,अंकित तिवारी,अनुभव तिवारी , अखिल,गौरव,आशुतोष यादव आदि स्वयं सेवक सहयोग करते रहे।

error: Content is protected !!