वरुणा नदी में उतराता मिला महिला का शव, पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम

 

रिपोर्ट
संदीप तिवारी
वाराणसी संदेश महल समाचार

जंसा थाना क्षेत्र के खेवली गांव के सामने शुक्रवार को देर शाम वरुणा नदी में 23 वर्षीय अज्ञात महिला का लाश उतराया मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। वरुणा नदी में महिला का शव मिलने की खबर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिलने पर शव को पीएम के लिए भेज दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि जहा पर शव पाई गयी वहा से दस मीटर की दूरी पर शराब की खाली बोतल, चिप्स, सिगरेट खाली पैकेट भी मिला।जिससे आशंका जताई है कि महिला के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर लाश को नदी में फेंक दिया गया। वही महिला का लाश पाये जाने की सूचना पर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रहा। महिला के शरीर पर गुलाबी साड़ी, कत्थे कलर की स्वेटर व चप्पल पहनी हुई थी। इस मामले में थानाध्यक्ष जंसा प्रेम नारायण विश्वकर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

error: Content is protected !!