वांछित 25,000 ₹ का इनामिया शातिर अपराधी गिरफ्तार

रिपोर्ट
अनुज कुमार शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार

पुलिस अधीक्षक आर.पी.सिंह द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही एवम् वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी जनपदीय पुलिस को निर्देशित किया गया है।उक्त निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के नेतृत्व में थाना महमूदाबाद एवम् स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा लूट/चोरी के अभियोगों में प्रकाश में आये एवम् 25,000/-रुपये के इनामिया अभियुक्त राजेश पुत्र लक्ष्मी निवासी मसिया थाना रामपुर कला सीतापुर को पुलिस कार्यवाही के दौरान कलुआपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त से मौके पर एक अदद तमंचा, चार जिंदा/खोखा कारतूस, बम अवशेष, दो मोबाइल बरामद हुआ। अभियुक्त एक शातिर एवम् अभ्यस्त अपराधी है जिसके विरुद्ध जनपद सीतापुर व लखनऊ में पूर्व में भी हत्या/हत्या के प्रयास/लूट/चोरी/नकबजनी जैसे अपराधों में करीब दो दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।

error: Content is protected !!