विद्यालय के एमडी डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार
सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को “फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्लेवे से लेकर यू.के.जी. तक के नौनिहालों ने शिरकत किया। अपने परिधानों से नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भारतीय संस्कृति की परंपरा के प्रति अपनी भावनाओं को प्रदर्शित किया। कुछ बच्चों ने जहां अपने परिधानों से भगवान राम, भगवान कृष्ण, राधा, हनुमान, भारत माता की छवि को प्रदर्शित किया तो वहीं कुछ बच्चों ने डॉक्टर, इंजीनियर व पुलिस ऑफिसर की ड्रेस धारण करके “फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता” में विविध स्वरूपों का प्रदर्शन करके चार चांद लगा दिया। प्लेवे क्लास के छात्रों ने प्रकृति और भारतीय एकता का संदेश देते परिधानों को धारण करके जहां मनमोहक प्रस्तुति का प्रदर्शन किया वहीं एलकेजी के छात्र-छात्राओं ने देवी-देवताओं के परिधान धारण कर प्राचीन भारतीय संस्कृति के गौरवशाली इतिहास को जीवंत किया। नौनिहालों की शानदार प्रस्तुतियों को देख भाव विभोर हुए सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि छोटी सी उम्र से ही ऐसी प्रतियोगिताओं में शामिल होने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। डा चतुर्वेदी ने कहा कि परिधान व्यक्ति के भीतर छिपे उसके व्यतित्व और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को प्रदर्शित करते हैं। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों से नौनिहालों को भविष्य में बड़ी प्रतियोगिताओं में शिरकत करने के लिए मानसिक रूप से मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। इसके लिए उन्होंने शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रयास की सराहना किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने कहा कि अभिभावकों ने जिस तरह से अपने बच्चों को सजाकर विद्यालय को आच्छादित किया है उसके लिए विद्यालय परिवार सभी अभिभावकों के प्रति अपना आभार प्रकट करके उनके भरोसे को मजबूत बनाने के प्रति समर्पित है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक नितेश द्विवेदी, बलराम उपाध्याय, घनश्याम त्रिपाठी, तपस्या रानी सिंह, अर्चना सिंह, आरती चौधरी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डा उदय ने सभी प्रतियोगिता को सफल बनाने वाली शिक्षिकाओं को एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी के साथ अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया।

error: Content is protected !!