रिपोर्ट मो. आसिफ़
मैनपुरी संदेश महल समाचार
विगत 19 अप्रैल को हुए मतदान केंद्र पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान समय करीब 2:00 बजे प्रधान पद के प्रत्याशियों व उनके साथियों द्वारा पोलिंग में धाधली बता कर गली गलौज व पत्थर बाजी करते हुए पुलिस और वोटरों पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी थी घटना के दौरान अफरा तफरी का माहौल रहा तथा मतदान बाधित रहा भारी पुलिस बल के आने पर पुनः मतदान आरम्भ हुआ मौके पर पिस्टल व 315 बोर के खोखे बरामद किये गए थे पुलिस को मुखबिर दी गयी कि भूपेंद्र सिंह इंटर कॉलेज करहल रोड मैनपुरी में अवैध शस्त्र व कारतूसो का व्यापार हो रहा है फ़िरोज़ाबाद व मथुरा में पंचायत चुनाव के लिए शस्त्र व करतूसो की बिक्री होनी है पुलिस ने अपने साथियों सहित दबिस देकर प्रिंसिपल कार्यालय में राजीव सिंह के कब्जे से कारतूस व नकद धनराशि तथा दो अन्य साथी भोला उर्फ़ मुकेश तथा बिट्टू उर्फ़ अतुल भदौरिया के कब्जे से रायफल व पिस्टल व कारतूस बरामद हुए गिरफ्तार अभियुक्तगण एच एस पृथ्वी सिंह थाना कोतवाली के परिवारिजन हैँ व अभियुक्त मुकेश एच एस का अंग रक्षक है अभियुक्त अतुल भदौरिया व व मुकेश के द्वारा विगत 19 अप्रैल को लालपुर सथिनी मतदान केंद्र पर फायरिंग व पथराव की घटना में भी वांछित हैँ पुलिस ने अभियुक्तों पर आवश्यक कर जेल भेज दिया।