झरेखापुर (सीतापुर)। हरगांव थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हरिबसपुर में आरो प्लांट व समर सेबिल चलाने के लिये चार सोलर पैनल लगे थे । एक सोलर पैनल को मंगलवार की रात चोर चोरी कर ले गये। सुबह जब शिक्षक स्कूल पहुंचे तो पैनल चोरी की जानकारी हुई।प्रधानाध्यापक विक्रम लाल ने बताया कि एक पैनल करीब तीन माह पहले भी चोरी हो चुका था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की थी जिससे चोरों के हौसले बुलंद है।थाना प्रभारी अरविंद कुमार पाण्डेय ने बताया जांच करके मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।