हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
क्षेत्रीय लेखपाल ने छति आकलन की रिपोर्ट भेजी तहसील।
जनपद मैनपुरी बिछवा थाना क्षेत्र के गांव में मरहरी में जर्जर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक किसान के 7 बीघा गेहूं जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने जेई से कई बार तार बदलवाने की शिकायत की लेकिन आज दिन तक कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके चलते आज तार टूट गया और फसल में आग लग गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सारे खेत जलकर राख हो चुका था। गांव मरहरी निवासी महा दीपक अतुल कुमार नीरज पंकज पुत्र गढ़ रविंद्र सिंह के खेत मै गेहूं की फसल के ऊपर से जर्जर हालत में हाईटेंशन लाइन का तार गुजरा है ।जिसकी उन लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन विभाग ने तार को नहीं बदला। गुरुवार को दोपहर लाइट आने के बाद तार टूट गया और खेत में आग लग गई आग लगते ही लोग खेतों की तरफ दौड़ पड़े आपको बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग ने सारे खेत को राख कर दिया क्षेत्रीय मामले की सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ऋषि कुमार ने छति आकलन की रिपोर्ट तहसील भेज दी है।