सूर्य प्रकाश मिश्र
लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार
करंट लगने से एक महिला की मौत के साथ चपेट में आए पांच लोग झुलस गए जिनका इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव बसंतीपुर में सुबह एलटी लाइन का तार अचानक टूट कर गिर गया। इस दौरान यशोदा देवी (65) घर का कूड़ा डालने बाहर घूरे पर गईं थीं। जहां उसका पैर तार से छू गया और करंट लगने से उनकी मौत हो गई। इसी दौरान तार की चपेट में आकर गुड़िया, राधिका, माही, बिहारी लाल, सावित्री झुलस गईं। घायलों को
इलाज के लिए अकबरपुर के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि डेढ़ साल पहले गांव में केबिल डाली गई थी। मगर अब भी केबिल में करंट ना दौड़ाकर नंगे तारों से ही बिजली की सप्लाई की जा रही थी जिसके चलते यह हादसा हो गया।