रिपोर्ट
अजय कुमार सिंह
बाराबंकी संदेश महल समाचार
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला सूचना विज्ञान कार्यालय(एनआईसी) बाराबंकी में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट डाॅ0 आदर्श सिंह एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में विधानसभा वार प्रयोग में लाये जाने वाले ई0वी0एम0 मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। रैण्डमाइजेशन के उपरान्त बताया गया कि-
विधानसभा बाराबंकी (सदर )
बैलेट युनिट 567, कंट्रोल यूनिट 567 वी0वी0पैट 614 लगाया जायेगा।
विधानसभा दरियाबाद में
बैलेट युनिट604 कंट्रोल यूनिट 604 वी0वी0पैट 654
विधानसभा हैदरगढ़ में
बैलेट युनिट 521 कंट्रोल यूनिट 521 वी0वी0पैट 565
विधानसभा कुर्सी में
बैलेट युनिट 585,कंट्रोल यूनिट 585 वी0वी0पैट 634
विधानसभा रामनगर में
बैलेट युनिट 521 कंट्रोल यूनिट 521 वी0वी0पैट 565
विधानसभा जैदपुर में 573
बैलेट युनिट 573 कंट्रोल यूनिट 573 वी0वी0पैट 621
विभिन्न मतदान केन्द्रों के मतदेय स्थलों पर प्रयोग में लाया जायेगा।इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिला मजिस्ट्रेट, समस्त रिटर्निग आफिसर, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, बंदोबस्त चकबन्दी अधिकारी, अपर जिला सूचनाधिकारी सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।