विधायक ने गौशाला में गंदगी अव्यवस्था देख जिम्मेदारों को लगाई फटकार

स्ट्रीट व सोलर लाइट को अपने निधि से लगवाने का दिया आश्वासन

रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर, संदेश महल समाचार

गांवों में चल रहे मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पौली ब्लाक क्षेत्र के मझौरा गांव में क्षेत्रीय
विधायक गणेश चौहान के नेतृत्व में पहुंचे दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने इस अभियान के तहत पवित्र मिट्टी कलश में एकत्रित कर देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले करोड़ों वीरों एवं बिरंगनाओं को नमन किया।इस अवसर पर धनघटा विधान सभा के विधायक गणेश चौहान ने कहा कि यह कार्यक्रम भारतीय अखन्डता का प्रतीक है। गांव तक एक मुट्ठी माटी कलश में एकत्रित की जा रही है। जिसके लिए गांव गांव में भाजपा कार्यकर्ता कार्य कर रहे है।यह अभियान पर्यावरण के लिए अमृत साबित होने वाला है।इस कार्य क्रम के पश्चात विधायक ने मझौरा में करोड़ो रूपये लागत से बने गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में गन्दगी ,साफ सफाई व अव्यवस्था देख विधायक ने नाराजगी जाहिर किया तथा जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए गौशाला की ब्यवस्था में सुधार लाने की चेतावनी दिया। गौशाला में स्ट्रीट व सोलर लाइट खराब देख विधायक भड़क गये।उन्होने अपने निधि से लाइट को लगवाने की बात कहीं । इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी विवेकानन्द मिश्र, पशु चिकित्सक डाॅ आनन्द प्रकाश सिंह ,घनेन्द्र पान्डेय,हेमन्त चतुर्वेदी,राजेन्द्र राय, पी एन सिंह,राहुल तिवारी,अजीत सिंह, विजय चौहान अंकुर पान्डेय समेत तमाम जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!